जालना,मालेगांव,छत्रपति संभाजीनगर एनआईए की बड़ी कार्रवाई
छत्रपति संभाजीनगर से तीन, मालेगाव से एक जालना से एक आतंकवादी को एनआईए ने लिया हिरासत में।
छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा से मौलाना सैयद इलियास,समेत 3 आतंकवादी हिरासत में।
मौलाना सैयद इलियास छत्रपति संभाजी नगर के किराडपुरा में मदरसे में टीचर था आतंकवादी पाया गया।
एनआईए ने घर में घुस घुस कर आतंकियों को निकाला है।