
वाराणसी – हरहुआ इलाके में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण सड़क हादसा हो गया। बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-2 पर कोईराजपुर गांव के पास सुबह करीब 6 बजे तीन भारी वाहन आपस में टकरा गए। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर को कोहरे के कारण पीछे से आ रही हाईवा टिपर ने टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों हाईवा टिपरों के केबिन क्षतिग्रस्त हो गए। हाईवा चालक को हल्की चोटें आईं, जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
