
मां नर्मदा की सेवा जीवन को पवित्रता और शांति से भर देती है। माई की सेवा दिल से कर नर्मदे हर जीवन भर भजन भक्तों को यह संदेश देता है कि सच्चे मन से मां की आराधना करने पर जीवन धन्य हो जाता है। इस भजन के स्वर श्रद्धा और भक्ति को जागृत कर आत्मा को निर्मल बना देते हैं। इसे सुनते ही मन में मां के चरणों की सेवा करने का भाव उमड़ पड़ता है।
Mai Ki Seva Dil Se Kar Narmade Har Jeevan Bhar
माई की सेवा दिल से कर
नर्मदे नर्मदे नर्मदे हर
नर्मदे हर जीवन भर
माई की सेवा दिल से कर…….
जो भी दिल से जाप करे उसके दुख संताप हरे
उसके दुख संताप हरे X2
काहे को भटके तू दर दर
नर्मदे हर जीवन भर
माई की सेवा दिल से कर…….
पावन है मैया का नाम जपले बन्दे सुबहो शाम
जपले बन्दे सुबहो शाम X2
श्रद्धा से तू सुमिरन कर
नर्मदे हर जीवन भर
माई की सेवा दिल से कर…….
दुख हरनी सुखदाती माँ वरदायक वारदाति माँ
वरदायक वारदाति माँ X2
आये दुआरे शिव शंकर
नर्मदे हर जीवन भर
माई की सेवा दिल से कर…….
दीप माई का ध्यान धरे सारा जग गुणगान करे
सारा जग गुणगान करे X2
शीतल धार बहे झर झर
नर्मदे हर जीवन भर
माई की सेवा दिल से कर……
माई की सेवा दिल से कर नर्मदे हर जीवन भर भजन भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम है, जो हर श्रोता को मां की अनंत कृपा से जोड़ देता है। ये भजन आपकी आत्मा को शांति और भक्ति के अमृत से सराबोर कर देंगे।

