RS Shivmurti

BLW का मेन गेट एक महीने के लिए रहेगा बंद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। लहरतारा-बीएलडब्ल्यू- रवींद्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कार्य के चलते बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ( BLW ) का मुख्य द्वार, ककरमत्ता गेट नंबर 1, रविवार से अस्थायी रूप से बंद रहेगा यह बंदी एक माह तक जारी रहेगी ( BLW ) प्रशासन ने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि वे अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और जनता से सहयोग की अपील की है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त थाना लंका पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya