वाराणासी जिले के संत रविदास मंदिर के निकट स्थित दलित बस्ती में उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा कैंडिल जलाकर महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाज के महान विचारक,आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी को नमन किया और उनके दिखाए समानता, मानवता तथा न्याय के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रायबरेली में हुई हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस जघन्य घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। पिछले कुछ वर्षों से उत्तर प्रदेश में दलितों पर लगातार हो रहे अत्याचार और हत्याओं की घटनाएँ चिंता का विषय हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से लाल बहादुर यादव,गोलू यादव,पार्वती देवी,कुसुम देवी, रेखा कुमारी,महेश कुमार,प्रीति देवी सहित क्षेत्र के कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में कहा कि अन्याय और असमानता के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि 2027 में भाजपा सरकार का लोकतांत्रिक तरीके से पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा, ताकि प्रदेश में फिर से न्याय, सम्मान और समानता की स्थापना हो सके।