महाराजगंज एआरटीओ 10 लाख के गबन में निलंबित

खबर को शेयर करे

बाराणसी : प्रयागराज महाकुंभ में
जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए स्वीकृत् धनराशि में से 10 लाख रुपये का गबन करने के आरोपित महाराजगंज के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन प्रवर्तन) विनय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी महाराजगंज और अपर आयुक्त परिवहन की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने विनय को पहले ही मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था।
डीएम और अपर परिवहन आयुक्त के जांच में फर्जी बिलिंग के आरोप सही मिले आरोपित एआरटीओ विनय कुमार को पहले ही मुख्यालय से संबद्ध किया जा चुका है इस मामले की जांच उप परिवहन आयुक्त आगरा परिक्षेत्र के मयंक ज्योति श्रीवास्तव को सौंपी गई है। महाकुंभ में जाने वालें तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को लेकर प्रदेश स्तर पर और जिलेवार व्यवस्था करने के शासन की ओर से निर्देश दिए गए थे। महाराजगंज जिले में जलपान,
विश्राम और बस स्टैंड के लिए परिवहन विभाग को धनराशि पेजी गई थी। आरोप है कि तत्कालीन एआरटीओ विनय कुमार ने फर्जी बिल लगाकर कोषागार से 10 लाख रुपये एक ही दिन मैं निकाल लिए। ट्रांसपोर्टरों की शिकायत पर परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने जिला प्रशासन और विभागीय जांच कराई तो आरोप सही मिले। सुरेश मौर्य महाराजगंज के एआरटीओ बनाए गए। परिवहन आयुक्त ने 15 अप्रैल को गोरखपुर के संभागीय परिवहन अधिकारी रामवृक्ष सोनकर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

इसे भी पढ़े -  कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा