महामना महोत्सव 2023 पष्ठ दिवसशीर्षक- 60 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

खबर को शेयर करे


महामना महोत्सव 2023 पष्ठ दिवस
शीर्षक- 60 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

महामना महोत्सव के तहत शनिवार को ग्लोरियस एकेडमी लंका में सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
60 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार के विभिन्न मुद्राओं का किया प्रदर्शन

वाराणसी। महामना मदनमोहन मालवीय की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में सेवाज्ञ संस्थानम् की ओर से आयोजित महामना महोत्सव के तहत छठवें दिन शनिवार को लंका स्थित ग्लोरियस एकेडमी में सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 60 विद्यार्थियों ने विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया।मुख्य वक्ता निदेशक गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि 21वीं सदी में महामना का दृष्टिकोण प्रासंगिक है। संयोजक डॉ हरेंद्र राय ने बताया कि महोत्सव के तहत 6 जनवरी तक विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि मंगलवार को रेवड़ी तालाब स्थित जयनारायण इंटर मीडिएट कॉलेज में दौड़ प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के परिणाम आठ जनवरी को जारी किए जाएंगे। नौ जनवरी को स्वतंत्रता भवन बीएचयू में आयोजित समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। स्वागत कुलदीप नारायण ने किया इस अवसर पर शिवम पांडेय, पीयूष , हिमांशु, सोनाली सोनी शर्मा मौजूद रहीं।

इसे भी पढ़े -  मतदान के शुरू होने से पूर्व ही इ वी एम मशीन खराब हुई
Shiv murti
Shiv murti