डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी एवं एस राजलिंगम, जिलाधिकारी जनपद वाराणसी के साथ संयुक्त रूप से महाकुम्भ 2025 पलट प्रवाह कर जूना अखाड़ा के वाराणसी में आगमन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जूना अखाड़ा का भ्रमण एवं प्रमुख सदस्यों के साथ गोष्ठी तथा माघ पूर्णिमा/रविदास जयंती के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संत रविदास मंदिर सिर गोवर्धन मंदिर लंका का निरीक्षण तथा मंदिर के प्रमुख सदस्यों के गोष्ठी कर कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा किया गया| तथा उपरोक्त पर्व के अवसर पर स्नान एवं दर्शन पूजन हेतु कमिश्नरेट वाराणसी में स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों/आगंतुकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण हेतु पार्किंग स्थल/होल्डिंग एरिया आदि का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को सुदृढ़ सुरक्षा/यातायात व्यवस्था तथा स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों/आगंतुकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था/भीड़ नियंत्रण आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान ए0डी0एम0 सिटी श्री आलोक कुमार वर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री ईशान सोनी उपस्थित रहे।