जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (ना०आ०) को जांच अधिकारी नामित किया
यदि किसी को कोई साक्ष्य/अभिलेख या अपनी बात कहना चाहता है, तो 25 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकता है
वाराणसी। संवासिनी सुश्री रेनू पुत्री अज्ञात की मृत्यु उपचार के मध्य 10 जनवरी, 2025 को राजकीय लाल बहादुर चिकित्सालय, रामनगर में सायंकाल 05:34 मिनट पर हो गयी है। सुश्री रेनू पुत्री अज्ञात की मृत्यु के क्रम में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा अपर जिलाधिकारी (ना०आ०) को मजिस्ट्रेटियल जांच करने हेतु नामित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी (ना०आ०) अमित कुमार भारतीय ने बताया कि उक्त के संदर्भ में यदि किसी को कोई साक्ष्य/अभिलेख या अपनी बात कहना चाहता है तो किसी भी कार्यालय दिवस में पूर्वान्ह 10-00 बजे से सायंकाल 05:00 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी (ना०आ०) कार्यालय में उपस्थित होकर 25 जनवरी, 2025 तक संपर्क कर सकता है, ताकि यदि कोई उक्त प्रकरण से संबंधित साक्ष्य/अभिलेख हो तो उसे भी जांच प्रक्रिया में सम्मिलित किया जा सके।