RS Shivmurti

मैजिक चालक ने लगाया फाँसी, परिजनों ने सिपाही पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सैदपुर। रामपुर माझा थाना अंतर्गत मैजिक चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए रिश्वत लेने का आरोप। राकेश कुमार गुप्ता (50) मालवाहन मैजिक चलाता था 30 जनवरी को सुबह 7:00 बजे एक मोटरसाइकिल सवार युवक की से टक्कर हो गई जिसे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। पुलिस ने मैजिक व चालक राकेश गुप्ता को थाने लेकर आई घर वालों का आरोप है कि, बिना मुकदमा दर्ज किये मैजिक व चालक राकेश कुमार गुप्ता को थाने में बैठा दिया गया और उनसे पैसा मांगा गया मानसिक रूप से प्रताड़ित में किया गया। मृतक के बेटे आशीष गुप्ता ने रामपुरमांझा थाना में तैनात सिपाही गौरव नायक व दो और पुलिस कर्मी के ऊपर 7000 रिश्वत लेने का आरोप लगाया। आशीष ने बताया कि मेरे पिताजी को थाने में बैठा दिया गया फिर मेरी बहन रंजना गुप्ता जाकर गौरव नायक को ₹7000 दि और पिता जी को साथ ले कर आई। उसके बाद दिन में चार-पांच बार सिपाही पैसे के लिए परेशान कर रहे थे जिसके कारण मेरे पिता 2 फरवरी को रात्रि में 11:00 से 12:00 के बीच फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसका कारण थाने के कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाना जाना है वही पीड़ित के बेटे ने थाने में तहरीर देते हुए मामले की जांच कर गौरव नायक व दो अन्य सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष मोटरसाइकिल से घायल हुए युवक के घर वाले पर भी पैसे मांगने का दबाव बनाने लगा।

RS Shivmurti

सैदपुर विधानसभा के विधायक अंकित भारती के पिता ओमप्रकाश भारती ने मृतक परिवार को एक लाख का चेक व दस हजार का नगद राशि दिया। विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश भारती ने बताया कि मृतक के पास दो बेटियां हैं दोनों के नाम से 50-50 हजार का चेक दिया गया है। पीड़ित परिवार
के साथ हूं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री ने जनपद गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया

गौरव नायक सिपाही के ऊपर लगा रिश्वत लेने का आरोप मृतक राकेश गुप्ता के पुत्र आशीष गुप्ता ने ताहिर देते हुए गौरव नायक व अन्य दो सिपाही पर रिश्वत लेने वह मानसिक प्रताड़ित का आरोप लगाया कहा कि मेरे पिताजी को मानसिक रूप से प्रदान किया गया और उसे पैसा मांगा गया जिस वजह से मेरे पिता फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Jamuna college
Aditya