वाराणसी।मडुवाडीह चौराहा स्थित एम एस विराट अपार्टमेंट में लिफ्ट गिरने के मामले को मडुवाडीह पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए बिल्डर को फोन करके थाने बुलवाया। हालांकि बिल्डर ने बाहर होने की बात बताते हुए अपने दो कर्मचारियों को मडुवाडीह थानेदार भरत उपाध्याय से मिलने के लिए भेजा। थानेदार ने बताया कि बिल्डर को दो टूक बताया गया है कि वह लिफ्ट सर्विसिंग के कागजातों का प्रमाण प्रस्तुत करें बिल्डर ने कहा कि वह बाहर है आते ही वह कागज दिखा देगा।