RS Shivmurti

मड़िहान पुलिस द्वारा ₹ 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

खबर को शेयर करे


थाना मड़िहान पुलिस द्वारा ₹ 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, कब्जे से एक अदद अंगुठी (पीला धातू) बरामद—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना मड़िहान पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-05/2024 धारा 395,397,412,427 भादवि से सम्बन्धित ₹ 25 हजार का ईनामियां वांछित अभियुक्त संजीत लाल पुत्र बब्बनलाल निवासी अकोढ़ा थाना दिनारा जनपद रोहतास बिहार को आज दिनांकः 05.08.2024 को थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत ददरा पहाड़ी पुलिया के पास से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त संजीत लाल उपरोक्त के पास से एक अदद अंगुठी (पीला धातू) बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
संजीत लाल पुत्र बब्बनलाल निवासी अकोढ़ा थाना दिनारा जनपद रोहतास बिहार, उम्र करीब- 42 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —

RS Shivmurti
  1. एक अदद अंगूठी (पीला धातू) ।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
    थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह थाना मड़िहान मय पुलिस टीम ।
इसे भी पढ़े -  गर्भगृह की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं
Jamuna college
Aditya