RS Shivmurti

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार का एक्सीडेंट, सभी सुरक्षित

खबर को शेयर करे

लखनऊ के निकट रायबरेली जिले के जगतपुर क्षेत्र में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार का एक गंभीर हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने योगेश मौर्य की कार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के समय योगेश मौर्य के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी कार में सवार थीं।

RS Shivmurti

हालांकि, इस दुर्घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। यह घटना उस समय हुई जब परिवार कार से यात्रा कर रहा था। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों और समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई, लेकिन योगेश मौर्य और उनका परिवार सुरक्षित हैं। अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़े -  बाबतपुर ओवरब्रिज पर फाइनेंस कम्पनी के सीजर को बदमाशों ने मारी गोली
Jamuna college
Aditya