magbo system

Sanjay Singhy

घंटों की गूंज के साथ मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

वाराणसी। रात के तीसरे पहर जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, चर्च के घंटे गूंज उठे और इसी के साथ मसीही समाज के आराध्य प्रभु यीशु के जन्म का पावन क्षण आरंभ हो गया। “ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात… खुशी की रात आई है” जैसे कैरोल गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने प्रभु के आगमन का स्वागत किया। शांति, अमन और उल्लास से भरी इस रात में हर चेहरा खुशी से दमक उठा। लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी और मेरी क्रिसमस कहकर बधाइयां दीं।

VK Finance

छावनी स्थित सेंट मेरीज कैथड्रल चर्च (महागिरजा) में काशी धर्मप्रांत के बिशप यूजिन जोसफ की अगुवाई में रात 10:30 बजे से मीसा पूजा शुरू हुई। ठीक 12 बजे बिशप ने बालक स्वरूप में प्रभु यीशु को अपने हाथों में लेकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराए। बाल रूप की झांकी के दर्शन कर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर बिशप ने विश्व के कल्याण और शांति के लिए विशेष प्रार्थना की। इसके बाद मसीही समाज ने सामूहिक रूप से बाइबिल पाठ किया और प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां साझा कीं।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment