
मेला में दूसरे दिन लोगों ने झूला,सर्कस का उठाया लुफ्त,मेला सकुशल संपन्न
सुरक्षा व्यवस्था के साथ रानी बाजार में पुनः वापस पहुंचा भगवान जगन्नाथ जी का रथ
राजातालाब।भैरव तालाब,राजातालाब मोहन सराय में आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक रथ यात्रा मेला सकुशल संपन्न हुआ। रथ यात्रा मेला के दूसरे दिन शनिवार को ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे देखकर प्रशासन द्वारा राजातालाब जंसा मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। मेला में आए हुए श्रद्धालुओं ने रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन व प्रसाद ग्रहण किया।मेला में महिलाओं तथा पुरुषों के साथ बच्चों ने झूला, सर्कस ,जादू,मौत का कुआ इत्यादि का मनोरंजन का लुफ्त उठाया। मेले में आम,नानखटाई, मिठाई, फुलकी चाट सौंदर्य प्रसाधन सहित विभिन्न प्रकार के गुब्बारा,बासुरी,सिटी,झुनझुना इत्यादि विभिन्न प्रकार के मनमोहक रंग-बिरंगे खिलौना की खरीददारी किया। मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार के साथ वालंटियर का विशेष सहयोग रहा तथा एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव तथा थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने भ्रमण कर रथयात्रा मेला सकुशल संपन्न कराया। मेला के समापन के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ भगवान जगन्नाथ जी के रथ को भैरवतालाब मेला परिसर से श्रद्धालुओं द्वारा खींचकर पुनः वापस ला कर राजातालाब के रानी बाजार में किला परिसर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में रथ को रखा गया।