
वाराणसी। गुरुवार को मोहन सराय चौराहा स्थित हाईवे पर अखरी से राजातालाब की ओर जाने वाले रूट पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह से ही तेज बारिश के कारण हाईवे की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। मोहन सराय चौराहा पर सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे में पानी भर जाने से वाहन चालक असमंजस में पड़ गए और धीरे-धीरे चलते वाहन जाम का कारण बन गए।
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, जाम की स्थिति और गंभीर होती गई। दोनों ओर से सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। स्कूली बसों, एंबुलेंस और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर गड्ढे काफी समय से हैं, लेकिन अब बारिश के कारण स्थिति और बदतर हो गई है।
प्रशासन की लापरवाही और एनएचएआई की अनदेखी के कारण आमजन को आए दिन इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है। commuters ने मांग की है कि हाईवे की मरम्मत तत्काल कराई जाए, जिससे आवागमन सामान्य हो सके।
