RS Shivmurti

लोनावाला:5 लोग झरने में बहे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लोनावाला में हुए हादसे में अंसारी परिवार पर दुखद मौत का साया छा गया। 27 जून को हुई शादी के बाद परिवार पिकनिक मनाने लोनावाला के भुशी डैम गया था। अचानक बारिश के कारण झरने का प्रवाह बढ़ गया और परिवार के सात सदस्य पानी के मंझदार में फंस गए। इसमें से दो लोग किसी तरह जान बचाने में सफल रहे, लेकिन बाकी पांच लोग बह गए।

RS Shivmurti

मृतकों में शाहिस्ता अंसारी (36), अमीना अंसारी (13) और उमेरा अंसारी (8) के शव बरामद किए गए हैं। अदनान अंसारी (4) और मारिया सैय्यद (9) को अब भी तलाशा जा रहा है। हादसे से पहले का एक फोटो सामने आया है, जिसमें 9 लोग पानी के बीच फंसे नजर आ रहे हैं और सैंकड़ों लोग चारों ओर खड़े हैं।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया, जो अब भी जारी है। यह घटना इस बात का दर्दनाक उदाहरण है कि प्राकृतिक आपदाएं कैसे अचानक जीवन को प्रभावित कर सकती हैं और खुशियों को मातम में बदल सकती हैं।

इसे भी पढ़े -  गाय के दूध के उत्पादन में भी नंबर वन बनेगा यूपी
Jamuna college
Aditya