वाराणसी: थाना लोहता पुलिस ने बुधवार को दोपहर में रोहनिया क्षेत्र के करसड़ा निवासी पहला विजय देव अग्रवाल एव दूसरा किशन शाह पुत्र गण स्व: हीरा शाह के घर 82 की नोटिस चस्पा की कार्यवाही किया।लोहता थाने के उपनिरीक्षक नत्थू प्रसाद ने अभियुक्त के घर पहुंच कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई गई। लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अभियुक्त खिलाफ 274/23 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट थाना मंडुआडीह कमिश्नरेट वाराणसी में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। वारंट के बाद फरार चल रहे मुकदमे के इस आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश भी दिया। कहा कि धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।