magbo system

Editor

लोहता पुलिस चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गांजे के साथ किया गिरफ्तार

लोहता : गांजा की तस्करी कर रहे एक तस्कर को लोहता पुलिस ने दबोच लिया। गांजा बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह 6 बजे लोहता पुलिस गस्त पर निकली थी कि एक तस्कर सीटकहवा मंदिर के पास से अवैध गांजा लेकर लोहता की तरफ जा रहा था।जिसपर लोहता पुलिस ने संदिग्ध देख रोका तो भागने के फिराक में था । उस दौरान लोहता कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला सदलबल तस्कर के पास पहुंचकर दबोच लिया।जहाँ पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में अपना नाम बाबू खान 58 वर्ष पुत्र स्वः निजामुद्दीन निवासी धमरिया चंदापुर थाना लोहता जिला वाराणसी निवासी बताया,जिसे पुलिस पकड़कर थाने लायी। वही लोहता पुलिस ने तस्कर के पास से एक किलो एक सौ पचास ग्राम गांजा बरामद करते हुए एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। तस्कर के खिलाफ मंडुआडीह, लोहता, कैंट में एनडीपीएस एक्ट का कई मुकदमे पहले से दर्ज है।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment