जिले में कर्दमेश्वर मंडल प्रथम, चोलापुर मण्डल द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर रहा सिंधोरा मण्डल
रोहनिया। केसरीपुर स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा जिला सदस्यता सत्यापन अधिकारी ओमकार केसरी व जिला सदस्यता प्रमुख प्रवीण सिंह गौतम द्वारा सदस्यता अभियान के तहत वाराणसी जिला के रोहनिया, रामेश्वर, सुलटंकेश्वर, कर्दमेश्वर, राजातालाब, जन्सा, सेवापुरी, मां कालिका, शिवपुर, चिरईगांव, लोहता, लमही, पिंडरा, बड़ागांव, सिंधोरा, कठिराव ,चौबेपुर, चोलापुर, हरहुआ, आयर सहित 20 मंडलों के कुल 1371 सक्रिय सदस्यो की सूची भाजपा जिला कार्यालय पर चस्पा किया गया। जिसमे कर्दमेश्वर मण्डल ने 131 सक्रिय सदस्य बनाकर जिले में प्रथम व चोलापुर मण्डल 102 द्वितीय स्थान पर तथा सिंधोरा 93 बनाकर तीसरे स्थान पर रहा।