RS Shivmurti

सपा के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रिया सरोज और आजम खान का भी नाम
~~~~~
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इसमें पहली बार सांसद बनी 26 साल की प्रिया सरोज का भी नाम है। प्रिया सरोज क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी पक्की होने के बाद से सुर्खियो में हैं।
जेल में बंद आजम खान का नाम भी इस लिस्ट में है। इसके अलावा, डिंपल यादव, पूर्व मंत्री आनंद सेन, प्रो. रामगोपाल यादव, पवन पांडेय जैसे नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल किए गए हैं।
मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोटिंग हैं। 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा। सपा ने यहां से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा। जबकि भाजपा ने नए चेहरे चंद्रभानु को टिकट दिया। चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने भी यहां से संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को उतारा है। तीनों प्रत्याशी पासी समुदाय से आते हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  किसानों को वैधानिक हक अधिकार दिलवाकर न्याय दिलाना ही अन्दोलन के अगुआ छेदी बाबा को होगी सच्ची श्रद्धांजलि- विनय शंकर राय मुन्ना
Jamuna college
Aditya