RS Shivmurti

लायंस क्लब गंगा ने जरूरतमंदों में वितरित किया कंबल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद अमान के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न

RS Shivmurti

नर सेवा नारायण सेवा इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए लायंस इंटरनेशनल के सहयोग से लायंस क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष लायन मोहम्मद अमान के नेतृत्व में एवं रीज़न चेयर पर्सन लायन अजातशत्रु सिंह के दिशा निर्देश में इस कड़कड़ाती ठंड में गरीब, वंचित और समाज के सबसे निचले पायदान के लोगों को जीवनोपयोगी कंबल वितरण का सार्थक कार्य लायंस क्लब वाराणसी गंगा के साथियों के साथ किया गया। इस अवसर पर 100 कंबल बांटे गए। सभा को संबोधित करते हुए लायन अजातशत्रु सिंह ने आगे भी ऐसे समाज उपयोगी सेवा कार्य जारी रखने का आश्वासन दिया, लायन मोहम्मद अमन ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि लायंस विश्व की सबसे बड़ी विशालतम सेवा संस्था है और इसके द्वारा 24*7 अनवरत सेवा चालू रहती है। लायंस इंटरनेशनल 210 देश में 14 लाख सदस्यों के माध्यम से सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

लायंस क्लब कोई भी दैवीय आपदा हो, उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है और लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा कई अरब डॉलर भारत में सेवा कार्य एवं आपदाओं पर खर्च किए गए हैं। हमें गर्व है कि हम ऐसी संस्था के सदस्य है।

इस अवसर पर लायंस क्लब वाराणसी गंगा के सचिव लायन दीपक गुप्ता, मीडिया प्रभारी लायन डॉ.संजय गुप्ता, ज्योति प्रकाश एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन प्रदीप कुशवाहा, लायन अमिताभ अग्रवाल एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने बनाई रंगोली
Jamuna college
Aditya