magbo system

Editor

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी पर्व के अवसर पर लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

प्रतापगढ़: – लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा में कैलहा के बाग में नाग पंचमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आसपास के गांव से खेलकूद में प्रतिभा लेने वाले युवा भारी संख्या में पहुंचे अपने कर्तव्य और हुनर दिखाना शुरू किया । वही ग्राम सभा कैलहा के निवासी ओमप्रकाश वर्मा और जीत लाल के वर्मा के द्वारा सबसे लंबी कूद वाले विजेता के लिए ₹1100 का पुरस्कार रखा गया था । इसी बीच मौजूद युवाओं ने अपना प्रदर्शन दिखा रहे थे तभी 15 साल का लड़का शशि वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा ने सबको पिछे छोड़ कर सबसे लंबी कूद लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया फिर विजेता घोषित किया गया सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों ने जोरदार तालिया से स्वागत किया फिर सम्मानपूर्वक ओमप्रकाश वर्मा जीतलाल वर्मा द्वारा 1100 रूपये का पुरस्कार दिया गया ‌। प्रथम स्थान पर शशि वर्मा (हरिहरपुर कैलाहा) दूसरे स्थान पर दिनेश सरोज (हंजापुर), तीसरे स्थान पर सागर सिंह (हरिहरपुर कैलाहा) ने अपना स्थान बनाया

VK Finance


इस मौके पर मौजूद पत्रकार जितेंद्र कुमार वर्मा के साथ अरविंद वर्मा,राम शिरोमणि वर्मा, रामजतन वर्मा, राधेश्याम वर्मा राज वर्मा, सुनील वर्मा, रवि वर्मा,महेंद्र वर्मा,व ग्राम सभा के सम्मानित लोग रहे मौजूदा

खबर को शेयर करे

Leave a Comment