RS Shivmurti

हल्की धूप से ठंड से राहत, बदल सकता है मौसम, जानिये क्या है आईएमडी का पूर्वानुमान

खबर को शेयर करे

वाराणसी। मंगलवार की सुबह हल्की धूप खिली। इससे ठंड व गलन से कुछ हद तक लोगों को राहत मिली है। हालांकि आईएमडी ने वाराणसी में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्की के मध्यम बारिश के आसार हैं। प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा का प्रकोप भी देखने को मिलेगा।

RS Shivmurti

आईएमडी ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कानपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश हुई। वहीं वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं। इसका असर रबी फसलों पर पड़ सकता है। वहीं तापमान में गिरावट आ सकती है।

मंगलवार की सुबह वाराणसी का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। हवा की रफ्तार तीन किलोमीटर प्रति घंटा है। आईएमडी ने 11 जनवरी तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार जताए हैं।

इसे भी पढ़े -  आजमगढ़ में बोले पीएम मोदी...
Jamuna college
Aditya