कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी को उम्रकैद:

खबर को शेयर करे

घटना के 164 दिन बाद सियालदह कोर्ट ने सुनाई सजा, दोषी संजय बोला- मुझे फंसाया गया
~~~
कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने 164 दिन बाद सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।
12:30 बजे कोर्ट ने दोषी संजय, CBI और पीड़ित परिवार के वकील की बातें सुनीं। जज अनिर्बान दास ने संजय से कहा कि यह बताया जा चुका है कि तुम किन अपराधों के दोषी हो। अदालत ने संजय को बोलने का मौका दिया था।

इसे भी पढ़े -  मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कुम्भ की तैयारियों हेतु बैठक आहूत