RS Shivmurti

बड़ागाँव में आयोजित कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का सख्त संदेश: सिर उठाने वालों को कुचल दिया जाएगा

खबर को शेयर करे

बड़ागाँव (वाराणसी): बड़ागाँव क्षेत्र के बाबतपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुँचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि आतंकी घटनाओं में कमी आई है और जो भी सिर उठाएगा, उसे कुचल दिया जाएगा। यह बयान उन्होंने सोमवार को बड़ागाँव क्षेत्र के बाबतपुर स्थित आशा महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन विधायक डॉ. अवधेश सिंह द्वारा किया गया था।

RS Shivmurti

मनोज सिन्हा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य जरूर है, लेकिन इसे भी उसी सख्ती से निपटाया जाएगा जैसे अन्य चुनौतियों को सामना किया गया है।

कार्यक्रम में असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, सकलडीहा विधायक सुशील सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, प्रभात सिंह मिंटू, पवन मिश्रा जित्तू, इलाका सिंह, डॉ. जेपी दुबे समेत दर्जनों अन्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के अपने संकल्प को दोहराया, साथ ही आतंकवादियों और अलगाववादियों को कड़ी चेतावनी दी कि कोई भी शख्स जो सरकार की शांति और विकास की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  भाजपा नेता की कार पलटी, एक की मौत, चार घायल
Jamuna college
Aditya