magbo system

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मनोविज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन

राजातालाब।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरवतालाब में प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत मनोविज्ञान विभाग द्वारा विशिष्ट व्याख्यान का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक सुशील सिंह तोयज की उपस्थिति में मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर तुषार सिंह ने मां सरस्वती एवं लोक बंधु राज नारायण व डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर तुषार सिंह ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य के विषय में विस्तार पूर्वक छात्रों को समझाया। कार्यक्रम के दौरान जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता “विकसित भारत ” की थीम पर “आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत” में जिलाधिकारी द्वारा द्वितीय पुरस्कार रुपए 21000 कंचन प्रजापति बी एफ ए चतुर्थ वर्ष को तथा तृतीय पुरस्कार रुपया 11000 अंकित पटेल बी एफ ए द्वितीय वर्ष को प्रदान किए गए तथा अन्य मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर रवि कुमार ने की।विश्व अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर रणधीर सिंह, प्रोफेसर नरेंद्र नारायण राय, प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल, डॉ सुप्रिया राय, डॉ सुशील कुमार दुबे, डॉ कृपा शंकर पाठक, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा,मनोज कुमार यादव, जितेंद्र कुमार पटेल , डॉ सरिता राय, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार मौर्य, डॉ रमेश कुमार सिंह , डॉ हितेंद्र कुमार राय, डॉ हेमंत सिंह, जयदीप कुमार राय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे