रामनगर,वाराणसी । समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ वाराणसी महानगर अध्यक्ष विवेक कहार रॉ की के नेतृत्व मे लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय मे स्वस्थ मंत्री सम्बोधित पत्रक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गिरीश चंद दीवेदी को सौंपा जिसमे मुख्य रूप से 5 सूत्री मांगे कि जिसमे बच्चों एवं शिशुओ के लिए नए वार्ड की व्यवस्था की जाए।। बच्चों के लिए NICU की व्यवस्था की जाए।। स्पेशल वार्ड बनाया जाए।। ब्लड बैंक की उचित व्यवस्था की जाए।। प्रतिदिन अल्ट्रासाउंड कराने की व्यवस्था की जाए। सभी मांगो को जनहित मे विचार करते हुए जिसे आम गरीबों को राहत मिल सके।। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने विभिन्न मांगो को स्वीकार करते हुए कहा कि स्वास्थ मंत्री को ज्ञापन देने का आश्वासन दिया।। जिसमे मुख्य रूप से सुजीत सिंह,पार्षद रामकुमार यादव,मनीष यादव,जावेद खां, धर्मराज भंटू, समीम अख्तर, आशीष राय, उमेश सोनकर सहित शामिल रहें।।