वाराणसी। ककरमत्ता में जलजमाव व सीवर व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर आज मोहम्मद वकील अंसारी उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसीने निगम मे संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में वार्ड नंबर 38 ककरमत्ता में पिछले काफी समय से हो रहे सीवर के पानी युक्त दूषित पेयजल आपूर्ति को सही करवाने हेतु ककरमता दक्षिणी एवं उत्तरी में नई पेयजल पाइपलाइन डालने हेतु तथा सीवर सफाई हेतु पत्रक दिया गया।
तथा ककरमत्ता मेन रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा मनमाने ढंग से बनाए गए पक्के नाले के कारण स्थानीय निवासियों के घरों और बेसमेंट में बरसात का पानी घुस जा रहा है जिसके समाधान हेतु भी पत्र देकर समस्या का निस्तारण की मांग किया ।