परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले नेता लोग कुछ सीखें नितिन गडकरी जी से

खबर को शेयर करे

मेरा बेटा अगर राजनीति में आना चाहता है तो आए लेकिन पहले उसे चूना लगाना, पोस्टर लगाना होगा मेरी तरह।

मेरे नाम का इस्तेमाल कर के सीधा टॉप पोस्ट पर मैं नहीं आने दूंगा।

मेरी संपत्ति पर मेरे बच्चों का अधिकार जरूर है,

लेकिन मेरी राजनीतिक विरासत पर मेरे कार्यकर्ताओं का अधिकार है।

जिस पार्टी ने मुझे बड़ा किया उसका अधिकार है।

: नितिन गड़करी

इसे भी पढ़े -  सपा ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा
Shiv murti
Shiv murti