RS Shivmurti

120 मीटर लम्बाई की रोड पर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ओम नगर फेज -3, गोइठहा में मानसी नर्सरी से बिहारी सिंह के मकान तक 120 मीटर लम्बाई की रोड पर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास

RS Shivmurti

आज दिनांक 28/12/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलिकत गर्ग के निर्देसनुसार सारनाथ में ओम नगर फेज -3 गोइठहा में मानसी नर्सरी से बिहारी सिंह के मकान तक 120 मीटर पर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास मनोनीत सदस्य माननीय श्री अमरीश सिंह भोला, माननीय मंत्री श्री अनिल राजभर जी के प्रतिनिधि संजय सिंह द्वारा किया। इस परियोजना की लागत लगभग 11.82 लाख रुपये है।

मनोनीत सदस्य माननीय श्री अमरीश सिंह भोला, ने कहा कि वाराणसी के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं, और इस परियोजना से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। सड़क के इंटरलॉकिंग से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और नागरिकों को आवागमन में आसानी होगी।

मौके पर मौजूद सहायक अभियंता अनुज कुमार शर्मा व शिवाजी मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि रविशंकर पटेल उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी कमिश्नरेट लंका पुलिस ने तड़के चलाया वाहन चेकिंग अभियान
Jamuna college
Aditya