Sanchita

मिर्जामुराद में देर रात ऑपरेशन: विदेशी नागरिक के पकड़े जाने से हड़कंप

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस ने एक अफगानी नागरिक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। सड़क पर संदिग्ध गतिविधियों के बीच बाइक सवार को रोका गया तो उसकी भाषा को लेकर शक गहराया और उसे थाने ले जाया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम पीर बादशाह पुत्र शाह मूसा बताया। हालांकि वह अपने शहर, ठिकाने या यात्रा से जुड़ी कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका। उसके पास से एक डायरी बरामद हुई जिसमें दारी और पश्तो भाषा में कुछ पते व नोट लिखे मिले। पुलिस ने डायरी को अनुवाद के लिए विशेषज्ञों के पास भेज दिया है।

जांच में सामने आया कि वह पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में आया और कोलकाता से वाराणसी पहुंचा था। उसकी योजना कुछ दिन रुककर नागपुर जाने की थी। उसके पास से एक मोबाइल फोन और मात्र 300 रुपये नकद मिले हैं।

विदेशी नागरिक के पकड़े जाने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हलचल बढ़ गई। रात में ही गोमती जोन के अधिकारी थाने पहुंचे और उससे विस्तृत पूछताछ की, लेकिन कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके बाद एलआईयू, आईबी, स्पेशल इंटेलिजेंस विंग समेत कई एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और व्यक्ति से लगातार पूछताछ जारी है।

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह भारत में कैसे दाखिल हुआ, किससे मिलने वाला था और उसकी यात्रा का उद्देश्य क्या था। मामले में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और आगे की जांच जारी है

खबर को शेयर करे

Leave a Comment