वाराणसी
स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव “हरीश जी” स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट-2024: छावनी सोल्जर्स की शानदार जीत
भाजपा वाराणसी कैन्ट विधानसभा द्वारा आयोजित स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव “हरीश जी” स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 के अंतर्गत आज जयनारायण इंटर कॉलेज के मैदान में छावनी सोल्जर्स और श्यामाप्रसाद टाइगर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया।
छावनी सोल्जर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। श्यामाप्रसाद टाइगर्स ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। टीम की ओर से राजा ने 46, आयुष ने 12 और सत्यनारायण ने 10 रनों का योगदान दिया। छावनी सोल्जर्स की गेंदबाजी में संदीप ने 2 और अवधेश ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए छावनी सोल्जर्स ने 8वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर 84 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए संदीप पाल ने नाबाद 31, चंदू ने नाबाद 28 और अजय ने 19 रनों की अहम पारी खेली। श्यामाप्रसाद टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में विनय ने 1 विकेट लिया।
मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी सोल्जर्स के संदीप पाल को “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार प्रदान किया।
इस मैच में निर्णायक की भूमिका अमन श्रीवास्तव और श्याम सेठ ने निभाई। भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अमित राय, पार्षद रामगोपाल वर्मा, चंद्रनाथ मुखर्जी व विजय द्विवेदी, पी.पी. आनंद मिश्रा सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।