संकट मोचन मंदिर के महंत के घर बड़ी चोरी, नकदी और करोड़ों के जेवरात गायब

खबर को शेयर करे

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित तुलसीघाट पर संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विशंभर नाथ मिश्रा के कार्यालय आवास में रविवार दोपहर बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। दो अज्ञात चोर उनके आवास की दूसरी मंजिल पर घुसे और वहां से 3 लाख रुपये नकद तथा लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण लेकर फरार हो गए। महंत को चोरी की जानकारी सोमवार रात दिल्ली से लौटने के बाद हुई, जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खुला पाया।

सूचना मिलने पर डीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो नकाबपोश युवकों को झोला लिए जाते देखा गया है। पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

चोरी गए गहनों के बारे में विस्तृत जानकारी महंत की पत्नी आभा मिश्रा के दिल्ली से लौटने के बाद मिल पाएगी, जो इलाज के लिए मेदांता गई हुई थीं। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में घर के ही किसी कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है, क्योंकि आलमारी की कुंडी टूटी हुई थी और तिजोरी खुली मिली। चोरी गया धन मंदिर में चढ़ावे का बताया जा रहा है, जबकि गहने पारिवारिक धरोहर थे।

गौरतलब है कि तुलसीघाट से वर्ष 2010 में तुलसीदास द्वारा लिखित पांडुलिपि की चोरी भी हो चुकी है, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया था।

इसे भी पढ़े -  हत्या के आरोपी को लंका पुलिस ने 27 साल बाद पकड़ा