RS Shivmurti

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी में बड़े पैमाने पर तबादले

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में अधिशासी अभियंताओं (XEN) के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। विभिन्न जिलों में अधिकारियों की नई तैनाती की गई है।

RS Shivmurti
  • XEN संजीव कुमार को बस्ती जनपद स्थानांतरित किया गया है।
  • XEN मनोज कुमार पाण्डेय का तबादला चित्रकूट जनपद में किया गया।
  • अधिशासी अभियंता गंगा सागर को आजमगढ़ भेजा गया है।
  • अधिशासी अभियंता संतोष कुमार को गाजीपुर में तैनात किया गया है।
  • अधिशासी अभियंता सत्यवीर को तकनीकी सेल, लखनऊ स्थानांतरित किया गया।
  • XEN संजीव कुमार वर्मा का तबादला हाथरस जनपद में हुआ है।
  • XEN भगत सिंह को बरेली जनपद भेजा गया है।
  • अधिशासी अभियंता अजीत कुमार सोनकर को बाराबंकी स्थानांतरित किया गया है।

इन तबादलों के तहत विभाग ने अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

इसे भी पढ़े -  जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुम्भ को लेकर कर रहे दुष्प्रचार- सीएम योगी
Jamuna college
Aditya