RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित लैंडयूज़ पोर्टल की सराहना

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

दिनांक 18 जनवरी 2025 को प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में श्री लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित लैंडयूज़ पोर्टल की प्रस्तुति दी गई।

बैठक में पोर्टल की कार्यप्रणाली को सराहा गया और यह निर्णय लिया गया कि इस पोर्टल को पूरे प्रदेश में लागू किया जाए ताकि नागरिकों को भूमि उपयोग की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। लैंडयूज़ पोर्टल का लाभ अब तक लगभग 10 हजार लोगों द्वारा लिया जा चुका है।

इस पहल की सराहना करते हुए, बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि अन्य जिलों में भी इस तरह के पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे राज्यभर में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ सके।

वीडीए से आईटी एक्सपर्ट श्री दिनेश सिंह ने पोर्टल के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी और इसकी प्रभावशीलता पर प्रकाश डाला।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी: पांच लोगों की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा...
Jamuna college
Aditya