
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन परिसर की परिधि क्षेत्र में लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग (नाइट बाज़ार) परियोजना में संचालन एवं रखरखाव हेतु कार्यदायी संस्था मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज द्वारा परियोजना का संचालन मानक के अनुरूप न किए जाने तथा अतिरिक्त धनार्जन हेतु निर्धारित संख्या से अधिक दुकानों के आवंटन तथा संचालन किया गया है जो की हस्ताक्षरित अनुबंध के नियमों एवं शर्तों के विरुद्ध है, जिसके कारण वाराणसी के श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों, स्थानीय निवासियों को नियमित असुविधा का सामना करना पड़ा है जिसके कारणवश विगत महीनों से विभिन्न शिकायतें एवं निगेटिव न्यूज़ प्राप्त होती रही है।
साथ ही परियोजना परिसर में अनअधिकृत रूप रेलिंग को काट कर बनाए गए यू-टर्न से सम्पूर्ण क्षेत्र में दुर्घटना बाहुल्य हो गया तथा साफ़ सफ़ाई एवं कूड़ा प्रबंधन न होने के भी प्रकरण संदर्भ में आते रहे है।
उक्त बिंदुओं के दृष्टिगत कार्यदायी संस्था मेसर्स श्रेया इंटरप्राइज़ेज़ के अनुबंध को निरस्त किया गया है । चूँकि परियोजना अंतर्गत संचालित समस्त दुकानों/ठेलों/वेंडिंग कीओस्क आदि का अनुबंध कार्यदायी संस्था मेसर्स श्रेया इंटरप्राइज़ेज़ से हुआ है तथा अनुबंध के निरस्तीकरण के साथ ही परियोजना अंतर्गत संचालित समस्त दुकानों/ठेलों/वेंडिंग कीओस्क आदि का अनुबंध भी स्वतः निरस्त हुआ है।
संचालित समस्त दुकानों/ठेलों/वेंडिंग कीओस्क आदि का अनुबंध भी स्वतः निरस्तीकरण के दृष्टिगत शीघ्र ही समस्त व्यवसाइयों को नोटिस देते हुए परिसर खाली कराए जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी।
परियोजना क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों संबंधित बिंदु निम्नवत् हैं-
- प्रस्तावित विकास कार्य का उद्देश्य उक्त क्षेत्र में यातायात प्रबंधन को सुगम करना, जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करना तथा वाराणसी के समस्त श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों एवं में स्थानीय निवासियों के अनुभव में वृद्धि करना है।
- प्रस्तावित विकास कार्यों के अंतर्गत परियोजना स्थल में सीटिंग बेंच, पाथवे, ई रिक्शा हेतु चार्जिंग स्टेशन, सौंदर्यीकरण की आशा से स्कल्पचर एवं डेकोरेटिव लाइट, वृहद हॉर्टिकल्चर के कार्य, एडवरटाइजिंग पैनल, यातायात की सुगमता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत टेबल टॉप क्रासिंग आदि के कार्य प्रस्तावित हैं।
- प्रस्तावित समस्त कार्य मौजूदा अधिकतम संसाधनों को पुनः उपयोग में लाते हुए किया जाएगा तथा कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट (सी0एंड0डी0) वेस्ट के माध्यम से किया जाना है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों को शहर में प्रवेश करते ही एक उत्तम अनुभव देने तथा उक्त क्षेत्र में सकारात्मक विकास के दृष्टिगत लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग कार्य को एक नवीन रूप में विकसित किए जाने हेतु परियोजना के प्रस्ताव तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही परिसर ख़ाली कराते हुए कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
उक्त सूचना समस्त सम्मानित समाचार पत्रों/न्यूज़ पोर्टल में सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित है।