magbo system

Editor

लगावेलु जब लिपस्टिक, हिले आरा डिस्ट्रिक्ट…

  • अरे जब लगावलु लिपिस्टिक, हिले आरा डिस्ट्रिक पर झूमे श्रोता, कलाकारों ने लूटी वाहवाही

पिंडरा।
पिंडरा महोत्सव में मंच पर पहले दिन एक से बढ़कर एक कलाकारों ने प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। भोजपुरी स्टार पवन सिंह से शुरू हुआ सिलसिला मनोहर सिंह व अलका सिंह पहाड़िया के गीतों पर जाकर रुका। जिसपर श्रोता जमकर झूमे और कलाकारों ने तालियां बटोरी।
स्टार पवन सिंह ने जब ” अरे लगावलु जब लिपिस्टिक, हिले आरा डिस्ट्रिक पर श्रोता खूब तालियां बजाओ। उसके बाद उन्होंने एक घण्टे तक मंच पर रहकर एक से बढ़कर भोजपुरी गीत की प्रस्तुति कर ठुमके लगाए। उसके बाद प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा ने राम आएंगे तो अँगना सजाऊंगी की गीत गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। उसके बाद गायक दम्पति व प्रसिद्ध भोजपुरी गायक व सुर संग्राम विजेता मनोहर सिंह व अलका सिंह पहाड़िया ने नदिया के पार के गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति कर माहौल को प्रेम के भाव से भर दिया। पिंडरा महोत्सव के प्रथम दिन सुर संग्राम के विजेता आकाश मिश्रा, विपुल चौबे, राजकुमार तिवारी राजन, करिश्मा पांडेय ने गीत संगीत तो रवि रंजन चौबे के समूह वादन तथा मुकेश कुमार समूह द्वारा फरुहाई लोकगीत की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी।
इस दौरान कलाकारों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment