
जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने शुक्रवार देर रात अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार उन्होंने पिस्टल से कनपटी पर गोली चलाई। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें खून से लथपथ हालत में देखा। तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। स्थानीय स्तर पर यह चर्चा है कि गोली चलने के तुरंत बाद थाना प्रभारी के कमरे से एक महिला सिपाही को भागते हुए देखा गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इन दावों की अभी पुष्टि नहीं की है।
एसपी ने कहा कि आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है। मौके के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और फोन रिकॉर्ड से लेकर व्यक्तिगत परिस्थितियों तक हर पहलू की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर ही कारणों की पुष्टि होगी।
थाना प्रभारी की अचानक हुई मौत से पुलिस विभाग में भी भारी स्तब्धता है। सहकर्मियों का कहना है कि वह अपने काम को लेकर हमेशा गंभीर रहते थे। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है।