प्लेटलेट और खून उपलब्धकराकर बचाई नवजात की जान,मानवता की मिसाल बने कुलदीप

खबर को शेयर करे

वाराणसी। समाजसेवी कुलदीप कनौजिया ने लगातार 20 दिनों तक नवजात को ब्लड और प्लेटलेट उपलब्ध कराकर उसकी जान बचाई, जिससे न सिर्फ एक मासूम की जिंदगी बची, बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश की।

जानकारी के अनुसार, सोनभद्र की रहने वाली गर्भवती महिला उर्मिला, वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं। ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद नवजात की हालत बेहद गंभीर हो गई। उसे तुरंत ब्लड और प्लेटलेट की जरूरत थी, लेकिन परिजनों को शहर से बाहर होने के कारण यह मिल पाना बेहद मुश्किल हो रहा था।
यह बात जब समाजसेवी कुलदीप कनौजिया को पता चली, तो उन्होंने बिना समय गंवाए बच्चे के लिए ब्लड व प्लेटलेट की व्यवस्था शुरू कर दी और लगातार 20 दिन तक मदद जारी रखी। नतीजतन बच्चा
आईसीयू से बाहर आ गया और उसकी जान बच गई।

उर्मिला के परिजनों ने समाजसेवी का आभार जताया। कुलदीप ने इस दौरान साथ देने वाली संस्थाओं और सहयोगियों का भी आभार प्रकट किया। इस मुहिम में नामित पारिख, अमित गुजराती, रोहित साहनी, शुभम पाराशर समेत कई लोग शामिल रहे।बता दें कि कुलदीप कनौजिया अब तक न जाने कितने नवजातों की जान बचा चुके हैं और उन्हें काशी का “अनमोल रत्न” कहा जाता है।

इसे भी पढ़े -  राजातालाब तहसील बार के होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर-गुलाल