RS Shivmurti

कोटेदारों ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी जिले के चौबेपुर में
आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर कोटेदार जनवरी माह का खाद्यान्न वितरण करते समय काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार कोटेदार का कमीशन नहीं बढा रहीं हैं जिसके कारण जनवरी माह का खाद्यान्न वितरण करते समय काली पट्टी बांध कर विरोध किया जा रहा है। तथा 1अप्रैल से उठान वितरण बन्द कर दिया जायेगा।अगर सरकार द्वारा कोटेदारों का कमीशन अन्य प्रदेशों की भांति 200रूपये कुंतल नहीं बढ़ाया गया।तो 1 अप्रैल से उठान वितरण ठप किया जाएगा।इसकी लिखित जानकारी आयुक्त खाद्य एवं रसद लखनऊ को प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी द्वारा दे दिया गया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने धमेख स्तूप सारनाथ वाराणसी में किया है योग
Jamuna college
Aditya