
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया पुल पर सोमवार को हुए हादसे में वरुणा नदी में गिरे युवक के शव को मंगलवार को एनडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया।
बताया गया कि बाइक पुल के डिवाइडर से टकरा गई थी, जिससे चालक नदी में जा गिरा था। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और शव को नदी से बाहर निकाला।
आदमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।