
राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के लहिया में किसान सभा तथा ट्रेड यूनियन के आम हड़ताल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को किसान सभा वाराणसी के संयुक्त सचिव डॉ शिव शंकर शास्त्री के नेतृत्व में लहिया स्थित चौराहे से होते हुए कपरफोरवा बाजार तक पदयात्रा करते हुए किसानों व दुकानदारों को पर्ची वितरित कर जागरुक करते हुए 9 जुलाई को होने वाले ऐतिहासिक आम हड़ताल को सफल बनाने हेतु अपील किया। डॉ शिव शंकर शास्त्री ने बताया कि यह हड़ताल किसानों, मजदूरों ,बुनकरो और कर्मचारियों के अधिकारों और रोजी-रोटी पर हमलावर जन विरोधी नीतियों के खिलाफ़ है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जंसा मंडल किसान सभा मंत्री रामसागर प्रसाद ,कल्लू मिस्त्री, राम जी राम, डॉ शिव शंकर शास्त्री ,तुफैल अहमद, केशव प्रसाद, माता प्रसाद ,श्याम नारायण, लालचंद, गौरी शंकर पटेल, बेचन लाल, श्यामा प्रसाद,गुदरी राम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।