भदोही जिले के भदोही विकास खण्ड क्षेत्र के वाराणसी भदोही बार्डर पर स्थित कछुवा बोझ कन्धिया में शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान सहयोग समिति के आवाहन पर विशेष आर्थिक जोन के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित पांच गांव के मुआवजा न लेने वाले किसानों के साथ किसान पंचायत की बैठक आयोजित की गई।जहाँ सेवापुरी और भदोही क्षेत्र के प्रभावित गांव के सैकड़ो किसान इस किसान पंचायत में शामिल रहे।
वही किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रदेव पाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सन 2002 में 208 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की गई थी इसी समय से किसान अधिग्रहण का लगातार विरोध कर रहे हैं।क्योंकि यह1जमीन ही उनके रोजी रोटी का साधन है।आगे कहा की सेज के नाम पर किसानों की उपजाऊ जमीन के जबरी अधिग्रहण नही करने देंगे वही लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा UPSIDC द्वारा कुछ किसानों को डरा धमका कर उनसे सहमति पत्र परहस्ताछर करा लिया गया है तथा उनके द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है कि अधिकांश किसानों ने मुआवजा ले लिया है वही आगे कहा कि चकबन्दी प्रक्रिया के तहत जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित किया गया रजस्ट्रीय कराया गया है ले लीजिए हमको चकबन्दी प्रक्रिया के तहत मालियत लगाकर हमने नही दिया है हमारी जमीन अलग कर दो।
वही किसान पंचायत में इंद्रदेव पाल,बलिराम,जय प्रकाश सिंह अवध नारायण पटेल,अमृत लाल मौर्य,मान सिंह मौर्य, जगनाथ मौर्य, राम बली, सुशील कुमार श्रीवास्तव,भुलाल पाल,सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।