धानापुर l चौधरी राजबीर सिंह के हुंकार के बाद धानापुर शहीद स्मारक पर बृहस्पतिवार को किसान पंचायतसम्पन्न हुईं l जिसमे किसानो के संगठन को मजबूत बनाने के साथ किसानो के हित की लड़ाई एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया गया l
मुख्य अतिथि ह्रदय राज बर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,ने कहा जो आज किसानो के समक्ष विकट स्थिति पैदा हो गई हैं l समय से खाद, बिजली, पानी नहीं मिल रहा हैं अनाजो के उपज का सही रेट नहीं मिलता हैं जिससे हमारा किसान परेशान होता हैं l उन्होंने सरकार के दो मुही नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जो किसान हित की बात करेगावही देश पर राज करेगा साथ ही जो संगठन किसानो कि सच्ची लड़ाई लड़ेगा वह संगठन मजबूत होगा, आगे किसानो की जवळन्त समस्याओ पर आंदोलन होगा l किसान नेता ने कहा कि किसानो को सरकारी योजनाओं का सही लाभ नहीं मिल रहा हैं किसान फ़सल बीमा योजना का सही लाभ नहीं मिल रहा हैं इसका लाभ बड़ी बड़ी कम्पनियो को लाभ मिल रहा हैं l सरकार किसानो की दोगुनी आय का वादा मात्र छलावा साबित हो रही हैंl यूपी में किसानो का आयोग भी बनाना चाहिए ज़ब की सरकारी कर्मचारियों को आठवा वेतन आयोग गठित किया जा चूका हैं l इस प्रकार घरौंदी वितरण योजना में भरस्टाचार का बोलबाला हैं इसमें घोटाला हुआ हैं l आने वाले समय में किसानो का मुकदमा नहीं लिखा जायेगा l कहने के लिए आज कई संघटन मौजूद हैं l मगर किस्सनो की लड़ाई यह संगठन लड़ने को तैयार हैं, सेज क़ानून से बिदेशी कम्पनिया आकर किसानो को कमजोर करने के लिए आ चुकी हैं l आज हमारे ही कुछ लोग अधिकारियो की गोद में बैठे हुए हैं l इसलिए हम कमजोर हो गए हैं जिस दिन से संगठन व संस्कार एक साथ हो गया हैं तभी से आम जनता की दुर्दशा हो रही हैं l जिस दिन किसान एकजुट हो जाएगा उसी दिन मजबूत हो जायेगा तथा सरकार हमारी मांगे मानने पर मजबूर होंगी l
जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने किसानो कि समस्याओं के निराकरण हेतु सत्कार से मांग करते हुए कहा कि धानापुर क्षेत्र के दिया रामपुर,हिंगुतार, बूढ़ेपुर, नौघरा, के किसान गंगा कटान से भूमिहीन हो चुके हैं सभी दलों ने नेता केवन किसानो को वोट के लिए प्रलोभन देते हैं मगर गंगा कटान रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं करते हैं l इसलिए किसानो को अपनी लड़ाई लड़नी होंगी जिस दिन हमलोग एक बैनर तले इकट्ठा होकर संघर्ष करेंगे हमारी सभी मांगो को सरकार मानने को मजबूर होंगी l
इस अवसर पर दीना नाथ श्रीवास्तव,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, कमानदर जमुना सिंह रबिन्द्रनाथ सिंह मुन्ना, शेषनाथ यादव,राम आशीष शर्मा, धर्मराज चौहान ब्लॉक अध्यक्ष बरहनी, ज्ञाननंद चौहान, कृष्णा यादव अच्छे खां, राम अवध यादव, शिवराज यादव,नरेंद्र आदि किसानो ने जोश भरा l