RS Shivmurti

केजरीवाल ने पंजाब के सभी AAP विधायकों के दिल्ली बुलाया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

30 मिनट मीटिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे; कांग्रेस ने कहा था- 30 विधायक हमारे संपर्क में
~~
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। पंजाब कांग्रेस ने दावा किया कि 35 विधायक AAP छोड़ने को तैयार हैं। 30 विधायक उनके टच में भी हैं।
इसे देखते हुए AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में पंजाब के सभी विधायकों से मीटिंग की। महज आधे घंटे चली इस मीटिंग में दिल्ली में चुनाव हारे पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और CM भगवंत मान भी मौजूद रहे। थोड़ी देर में मीटिंग के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी जाएगी।
मीटिंग से बाहर आए लुधियाना से MLA अशोक पराशर ने कहा- ”केजरीवाल ने कहा है कि हमने दिल्ली में मजबूती से लड़ाई लड़ी है। पैसा, बेइमानी और गुंडागर्दी से कोई जीत भी गया तो अपने आप को कमजोर नहीं समझना है। हमें और मजबूत होकर अगला इलेक्शन लड़ना है।”
इससे पहले मीटिंग में सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री दी गई, जिनके नाम गेट पर उपलब्ध लिस्ट में थे। यहां पहुंचे AAP विधायकों ने कहा कि उन्हें मीटिंग का एजेंडा पता नहीं है। मगर, इतना तय है कि न तो पंजाब में CM भगवंत मान को बदला जाएगा और न ही कोई विधायक टूटेगा।
उधर, पंजाब कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल जल्द पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इसका संकेत पंजाब AAP के प्रधान अमन अरोड़ा के किसी हिंदू के भी पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बयान से मिलता है। हालांकि पंजाब के आप नेताओं ने इसे संगठन की रूटीन मीटिंग करार दिया है। आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि पार्टी की मर्जी है कि मीटिंग चंडीगढ़ में करें या फिर दिल्ली में रखें।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मोहन यादव MP के 19वें मुख्यमंत्री:
Jamuna college
Aditya