RS Shivmurti

तिहाड़ जेल जाते केजरीवाल हुए भावुक

खबर को शेयर करे

  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल के लिए अब से कुछ देर पहले घर से रवाना हुए, 10 मई से जमानत में रहे केजरीवाल  को चुनाव प्रचार के लिए 2 जून तक सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। इसके बाद आज रविवार को सीएम केजरीवाल सरेंडर की. इससे पहले हनुमान मंदिर जाकर दर्शन किए और माता-पिता का आशीर्वाद लिया इस दौरान वह भावुक हुए और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एग्जिट पोल को फर्जी बताया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  भारत की मदद के कारण ही श्रीलंका अपने सबसे गंभीर आर्थिक संकट से उबर सका- विक्रमसिंघे
Jamuna college
Aditya