RS Shivmurti

रथयात्रा मेला को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया

खबर को शेयर करे

वाराणसी में रथयात्रा मेला को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। यह व्यवस्था शाम 4 बजे से भोर 3 बजे तक प्रभावी रहेगी और चार दिनों तक जारी रहेगी। इस दौरान एंबुलेंस और शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

RS Shivmurti

रूट डायवर्जन के तहत बीएचयू और भेलूपुर से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को कमच्छा से साई मंदिर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। ये वाहन आकाशवाणी होकर महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को नीमामाई तिराहे से गुरुबाग तिराहे की तरफ मोड़ा जाएगा, और वहां से कमच्छा तिराहा होते हुए गुजरेंगे। सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज और सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

इन रूट्स पर सिगरा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहे के समीप कार, ऑटो, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, और पैदल रिक्शा पार्क होंगे।

भारी वाहनों के लिए अलग से रूट डायवर्जन लागू किया गया है। मंडुवाडीह तक आने वाले भारी वाहन मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, और मुड़ैला के रास्ते आ सकते हैं। सिगरा तक आने वाले भारी वाहन मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, और मलदहिया के रास्ते आ सकते हैं। सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर बाबतपुर जाने वाले भारी वाहन सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, तड़ीखाना, पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, और हरहुआ होकर जा सकेंगे।

मंडुवाडीह से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर आकाशवाणी तिराहे से रथयात्रा चौराहे तक प्रतिबंध रहेगा। इसी प्रकार, सिगरा चौराहे से रथयात्रा तक जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है।

इसे भी पढ़े -  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण का तीसरे दिन

इस रूट डायवर्जन का उद्देश्य रथयात्रा मेला के दौरान ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचना है। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि रथयात्रा मेला शांति और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके।

Jamuna college
Aditya