RS Shivmurti

खेलते रहिए-खिलते रहिए-राज्यपाल, उ. प्र.

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जो खेलेगा-वो खिलेगा-आनंदीबेन पटेल

RS Shivmurti

व्यायाम करने से सभी बीमारियाँ दूर होती हैं

राज्यपाल ने मोटापा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए खाद्य तेल के उपयोग को दस प्रतिशत तक कम करने पर जोर दिया

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्कूलों में बॉडी मेजरमेंट इंडेक्स(बी एम आई) को जोड़ने पर दिया जोर

बच्चियों मजबूत होगी, तभी दबंगों से डटकर मुकाबला कर सकेंगी-राज्यपाल, आनंदीबेन पटेल

जनपद स्तरीय पीएमश्री वार्षिकोत्सव खेलकूद एवं साँस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन

मिशन शक्ति मेला एवं मीना मंच का आयोजन

राज्यपाल के समक्ष विद्यार्थियों द्वारा 100 मीटर रेस की भी प्रस्तुति दी गयी

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बीमारियों को दूर करना है तो खेल के मैदान में जाइए और खेलिए। एक्साइज से खाना पचता हैं, तो उससे लहू बनता है। स्कूल में खेलने का टाइमटेबल बनना चाहिए और रोजाना खेलना चाहिए। आईसीसी चैंपियनशिप का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी टीम सबको हरा कर आई हैं। यह रोजाना अभ्यास से ही संभव है।  
     राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को बड़ालालपुर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित जनपद स्तरीय पीएमश्री वार्षिकोत्सव खेलकूद एवं साँस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों समेत सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालयों में आयोजित हो रहे खेल प्रतियोगिताओ से बच्चे हिस्ट-पुष्ट होंगे। उन्होंने कहा कि व्यायाम करने से सभी बीमारियाँ दूर होती हैं, खाना पचाने में भी इसकी बड़ी भूमिका है जिससे शरीर में लहू बनता है तथा शरीर मजबूत होगा। हम प्रतिदिन खेलों में प्रतिभाग करें। आज लगातार प्रधानमन्त्री द्वारा मोटापा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए खाने के तेल के उपयोग को दस प्रतिशत तक कम करने पर जोर दिया। उन्होंने स्कूलों में बॉडी मेजरमेंट इंडेक्स को भी जोड़ने को कहा ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की सही जानकारी हो सके।उन्होंने बच्चियों को मजबूत होने को कहा ताकि वे सभी का डटकर मुकाबला कर सकें। उन्होंने सभी को टीम वर्क की भावना से कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे आगे चलकर हम आत्मनिर्भर बन सकते हैं। खेल की दुनिया में भी हम नये नवाचार कर सकते हैं ताकि विश्व को हम नया रास्ता भी दिखा सकें। उन्होंने कहा कि अगर खेल की दुनिया में आगे बढ़ना है तो अपनी दिनचर्या को उस अनुरूप ढालना होगा तभी आप जीवन में आगे निकल सकते हैं। उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि वो भी 100, 200, 400 तथा 800 मीटर दौड़ में अव्वल रही हैं। प्रतियोगिता में शामिल छात्र खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छुट्टियों के दौरान खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले ट्रेनिंग लें, ताकि और अच्छा कर सकें। राज्यपाल ने जोर देते हुए कहा कि ल़डकियों को खेलों की तरफ और अग्रसर होना चाहिये। जिससे वो अपने को उचित खानपान से फिजिकल फिट रख सकें, जिससे भविष्य में जच्चा-बच्चा भी मजबूत हो सकें। प्राईमरी शिक्षा में बच्चियों के मेडिकल चेकअप को बढावा देने को लगातार अभियान चलाने हेतु भी जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। जिससे बच्चियों का उचित विकास हो सके। उन्होंने समाज में मौजूद बेटा-बेटी भेदभाव को आड़े हाथों लेते हुए बेटियों को आगे लाने हेतु सभी सम्भव प्रयास करने को कहा। उन्होंने शारीरिक व मानसिक विकास दोनों का सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया। बच्चों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि खेलते रहिए खिलते रहिए।
   राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय पिंडरा, द्वितीय स्थान कंपोजिट विद्यालय सेवापुरी तथा तृतीय स्थान कंपोजिट विद्यालय सारनाथ को मिला। 100 मीटर रेस में पुरुष वर्ग में शुभम पटेल को प्रथम तथा महिला कटेगरी में सील यादव को प्रथम स्थान मिला। श्रीमती परमा विश्वास को मिशन शक्ति की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया है।
  सदस्य विधान परिषद धर्मेद्र सिंह द्वारा कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार छोटे-छोटे कार्यक्रमों में राज्यपाल की उपस्थिति हम सभी में नयी ऊर्जा का संचार कर रहा है। काशी को प्रधानमंत्री, राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा लगातार सानिध्य मिल रहा है, यह अपने आप मे गौरव की बात है। उन्होंने जनक दुलारी सुनाकर भी बच्चों में ऊर्जा का संचार किया।
   सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो इन्डिया, फिट इन्डिया, पीएम श्री खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से गांवों में छिपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है तथा इससे इनको एक नया मंच भी मिल रहा है। उन्होंने राज्यपाल के प्रति लगातार वाराणसी को सानिध्य देने के लिये कृतज्ञता भी अर्पित की।
  मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि राज्यपाल महोदया के प्रयासों से लगातार वाराणसी के प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों में छात्रों की सुविधा हेतु नित नये प्रयास किये जा रहे हैं। विद्यालयो में निपुण भारत तथा विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब, बच्चों को पोषण युक्त खाद्य पदार्थ समेत विभिन्न योजनाओं से उनको सुदृढ़ किया गया।
    कार्यक्रम में विधायक सुनील पटेल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविन्द पाठक सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, अध्यापक, कोच आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े -  दो दिवसीय दिव्य कला मेला एवं उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल संपन्न,प्रशिक्षणार्थियो को वितरण हुआ प्रमाण पत्र
Jamuna college
Aditya