RS Shivmurti

संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध चुने गए कौशलेंद्र मिश्रा

खबर को शेयर करे

राजातालाब।दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब में संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध चयनित हुए एडवोकेट कौशलेंद्र मिश्रा का अधिवक्ताओं ने माला फूल के साथ सम्मान किया।सयुक्त सचिव पद पर उनके विरोध में किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था।पर्चा जांच और नाम वापसी के पश्चात इनके निर्विरोध चयन की घोषणा की गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव उपाध्याय, मंगलेश दुबे,विपिन शुक्ला,मयंक पांडेय, नीरज पांडेय,पंकज मिश्रा,अभिनव, शिवम् पांडेय आदि ने स्वागत सम्मान के साथ बधाई दी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
Jamuna college
Aditya